"भारत में उदारीकरण" 11 अगस्त को शाम 5 .30 बजे
समाजवादी जन परिषददिल्ली प्रदेश इकाईनिमंत्रण पत्र
उदारीकरण के 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर इसे लागू करनेवाले इसकी उपलब्धियों का बखान करते नहीं थक रहे. लेकिन अनेक विश्लेषकों का मानना है क़ि इसके नकारात्मक पहलू ही अधिक रहे हैं. . इस मुद्दे पर विचार के लिए हमने गाँधी शांति प्रतिष्ठान के साथ मिलकर एक श्रंखला क़ि शुरुआत की है. ताकि इसके सभी पहलुओं पर गौर किया जा सके. इस कड़ी में दूसरी विचार गोष्ठी में आप सदर आमंत्रित हैं.दिनांक 03 . 08 . 12साथियो,
11 अगस्त को शाम 5 .30 बजे
से गाँधी पीस फौन्डेसन,
दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में एक संगोष्ठी का आयोजन किया है.
संगोष्ठी में वक्ता होंगे जाने-माने अर्थशास्त्री प्रो. अमित कुमार भादुरी और
संगोष्ठी का विषय है
"भारत में उदारीकरण"
इस संगोष्ठी में आप सादर आमंत्रित हैं.
सुरेन्द्र कुमार अतुल कुमारसचिव, GPF महामंत्री, सजप
Comments